महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के प्रशासन के खिलाफ दलित चार्जशीट
Mahatma Gandhi International Hindi University is located at Wardha, near Nagpur, Maharashtra. Formed in 1997 to promote and develop Hindi languague and literature, this University was established by Union government through Act of Indian Parliament. However, like any other educational instituion of the country, this university also has turn itself into a brahmanical space reverberating with nepotism and anti-Dalit/caste prejudices. Given below is the chargesheet prepared by Dalit students, who have been protesting against the University administration for quite some time. What is happening in this University is nothing peculiar but is just one reflection of the debasement of our university system. Is Pandit Ramchandra Guha listening?
The following peice has been taken from a blog [http://mgahv.
——–
देश भर में धर्मनिरपेक्ष प्रशासक की छवि निर्मित करने वाले पुलिस अधिकारी विभूति नारायण राय के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय में कुलपति बनने के बाद दलितों का उत्पीड़न तेजी के साथ बढ़ा है। क्या कोई धर्मनिरपेक्षवादी जातिवादी नहीं हो सकता है ? दलित उत्पीड़न की घटनाएं एक नई बहस खड़ी करती है।
——–
1. विश्वविद्यालय के अनुवाद विद्यापीठ में राहुल कांबले ने एम फिल की परीक्षा में टॉप ( स्वर्ण पदक) किया लेकिन पीएचडी में उसका नामांकन नहीं किया गया।अनुवाद विद्यापीठ में दो विद्यार्थियों का ही नामांकन करने का फैसला विश्वविद्यालय ने किया। पीएच.डी. के लिए चयनित विद्यार्थियों में राहुल कांबले को तीसरे नंबर पर दिखाया गया। लेकिन जब चयनित दो विद्यार्थियों में से एक विद्यार्थी ने अनुवाद विद्यापीठ में पीएचडी में नामांकन नहीं लिया तो राहुल ने अपना दावा पेश किया। लेकिन लगातार तीन महीने तक उसे प्रताड़ित किया गया। उसने नामांकन की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए सूचना के अधिकार के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी मांगी थी।
अनुवाद विद्यापीठ के डीन प्रो. आत्मप्रकाश श्रीवास्तव ने सूचना का अधिकार कानून का इस्तेमाल करने की आड़ लेकर राहुल का नामांकन लेने से मना कर दिया। राहुल कुलपति विभूति नारायण राय के समक्ष अपनी फरियाद लेकर गया। लेकिन कुलपति ने बजाय उसके साथ न्याय करने के प्रो. आत्म प्रकाश श्रीवास्तव से माफी मांगने का निर्देश दिया। राहुल ने प्रो. आत्म प्रकाश श्रीवास्तव से चार बार माफी मांगी। उनके पैर तक पकड़े। लेकिन कुलपति ने नामांकन की स्वीकृति नहीं दी। आखिरकार राहुल ने आंदोलन करने की चेतावनी दी।
INFORMATION OVERLOAD?
Get all ZESTCaste mails sent out in a span of 24 hours in a single mail. Subscribe to the daily digest version by sending a blank mail to ZESTMedia-digest@yahoogroups.com, OR, if you have a Yahoo! Id, change your settings at http://groups.yahoo.com/group/ZESTMedia/join/
PARTICIPATE:-
On this list you can share caste news, discuss caste issues and network with like-minded anti-caste people from across India and the world. Just write to zestcaste@yahoogroups.com
TELL FRIENDS TO SIGN UP:-
If you got this mail as a forward, subscribe to ZESTCaste by sending a blank mail to ZESTCaste-subscribe@yahoogroups.com OR, if you have a Yahoo! ID, by visiting http://groups.yahoo.com/group/ZESTCaste/join/
Also have a look at our sister list, ZESTMedia: http://groups.yahoo.com/group/ZESTMedia/
No comments:
Post a Comment